गाजीपुर
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंडेसर निवासी 38 वर्षीय इंद्रजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इंद्रजीत यादव अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
इंद्रजीत यादव भांवरकोल चट्टी पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही भांवरकोल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Continue Reading