गाजीपुर
ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ढलान पर एक दर्दनाक हादसा टल गया। बस्ती से झारखंड की ओर जा रही स्विफ्ट कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक समेत सभी सवार बाल-बाल बच गए।
स्विफ्ट चालक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वे ढलान पर धीरे-धीरे वाहन चला रहे थे, तभी आगे एक गैस टैंकर खड़ा मिला। इसी बीच पीछे से तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार आगे खड़े गैस टैंकर से जा टकराई। इस टक्कर में स्विफ्ट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान स्विफ्ट के दाहिनी ओर से गुजर रहे एक बुलेट सवार को भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। उसे मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही भावरकोल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित उसके चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।