वाराणसी
ट्रक की चपेट में आकर माता-पिता सहित मासूम की मौत

वाराणसी। बुधवार सुबह वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में मां, पिता और उनके मासूम बच्चे की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती और बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद तीनों के शव ट्रक के टायरों के नीचे फंस गए, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी चौकी के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने घेरकर ट्रक रोक लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पीछे कराया, तब जाकर तीनों के शव बाहर निकाले जा सके।
पुलिस के मुताबिक, मृत दंपती की उम्र लगभग 35-36 वर्ष और बच्चे की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है। पहचान की प्रक्रिया जारी है। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
घटनास्थल पर एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा अत्यंत भीषण था, और सड़क पर शवों की स्थिति देखकर हर कोई सन्न रह गया। चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया गया है।