वायरल
टोलकर्मी को बोनट पर लटकाकर दौड़ायी कार
ब्लैकलिस्ट था फास्टैग, बैरियर तोड़कर भागा
आगरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। टोल विवाद के चलते एक कार चालक ने टोल कर्मी को बोनट पर लटकाकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ा दिया। इस दौरान टोल कर्मी चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी।
फास्टैग ब्लैकलिस्ट था, नकद टोल देने से किया इनकार
घटना शाम 5:20 बजे की है, जब यूपी-16 CH 5160 नंबर की कार टोल प्लाजा पर पहुंची। टोल कर्मी संतोष ने जांच की तो पता चला कि कार का फास्टैग ब्लैकलिस्ट है। जब उसने ड्राइवर को नकद टोल देने को कहा, तो वह भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा।
बैरियर तोड़कर भागा, 70-80 की स्पीड से दौड़ाई कार
टोल कर्मी ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए संतोष बोनट पर चढ़ गया, लेकिन आरोपी ने कार दौड़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने कार को 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया। करीब एक किलोमीटर तक कार बोनट पर लटकाए रखने के बाद आरोपी ने अचानक तेज ब्रेक लगाया, जिससे संतोष नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़ित टोल कर्मी ने खंदौली थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।