दुर्घटना
टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सोमवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28), रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) एक ही बाइक पर सवार होकर मछलीशहर से घर लौट रहे थे।
शाम करीब छह बजे, जैसे ही वे आनापुर मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों में सूरज बिंद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन आरती है, जिसकी शादी अभी नहीं हुई है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अज्ञात वाहन के टक्कर से साइकिल सवार की मौत –
तो वहीं गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर बिथार पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात साइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।