गाजीपुर
टेम्पो पलटने से 12 महिलाएं घायल, इलाज में देरी से हंगामा
गाजीपुर। जनपद के सेवराई तहसील के बसुका मोड़ पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब खेतों में काम करने जा रही महिलाओं से भरे एक टेम्पो को पीछे से आ रहे दूसरे टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो पलट गया, जिससे गोड़सरा गांव की 12 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों में निर्मला (40), जितनी देवी (35), सुमवती देवी (52), सीमा देवी (38), शिवकुमारी देवी (55), मीना देवी (58), तेतरी देवी (60), लक्ष्मीना देवी (35), मुन्नी देवी (50), संगीता कुमारी (17), सिमरती देवी (40) और अकबरिया (55) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी घायलों को भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति से घायलों को करीब दो घंटे तक इलाज के लिए तड़पना पड़ा।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद डॉ. अशोक अस्पताल पहुंचे और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से उपचार शुरू किया। हालांकि, इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। हादसे के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं।