Connect with us

वाराणसी

टेक्निकल फाल्ट करते समय लाइन मैन पोल से झुलसा,मौत

Published

on

कोईलहवा फीडर के SSO सुधीर शर्मा की लापरवाही के चलते सीट डाउन में लाइट चालू करने से झुलसा लाइन मैन, मौत

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के गनेशपुर निवासी विजली विभाग में तैनात संविदाकर्मी 34वर्षीय लाइन मैन संजय पाल पुत्र मंगला प्रसाद पाल की विजली की डुप्लेक्स में टेक्निकल फाल्ट ठीक करते समय खम्भे पर विजली का तार जोड़ते समय एकाएक विजली आ जाने के कारण खम्भे से झुलसे हुये नीचे गिरा जिसके कारण बेहोश हो गया उधर साथ मे आये हुए लाइन मैन ने मामले की सूचना विजली विभाग के अवर अभियंता काशीराम आवास कोईलहवा फीडर के जे0ई0 समीम अंसारी को दिए मौके पर विजली विभाग के अधिकारियों ने घायल लाइन मैन को ddu हास्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही पूछे जाने पर मृतक के परिवार वालो ने बताया की सुबह चार बजे भोर में विजली विभाग के अधिकारियों का फोन आया कि कादीपुर में लक्ष्मण सोनकर के द्वारा बनाये जा रहे डुप्लेक्स में लाइट चली गयी है जिसको ठीक करने के लिए लाइन मैन संजय पाल गये थे और सीट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा और एकाएक sso काशीराम आवास फीडर के सुधीर शर्मा ने एकाएक लाइट चालू कर दी जिससे लाइन मैन घुलसते हुए नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी,मृतक की पत्नी नीतू पाल का एवम दो मासूम ग्यारह एवम नौ वर्षीय दोनो पुत्रियां नैना और अंशिका का मौत पर रोरोकर बुरा स हाल हो गया था, वही मृतक की मौत पर परिवार के लोगो समेत पूरे गाँव के लोग मौके पर उपस्थिति रहे,वही मामले को गम्भीरता से लेते हुए पंचम बिधुत वितरण खण्ड के SDO अभिषेक कुमार मौर्य ने विभागीय जांच का आदेश देते हुए मृतक के परिजनों को काफी समझाया बुझाया जिस पर परिवार के लोगो की विजली विभाग से मांग थी कि दोषी sso के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मृतक के एक परिजनों को सरकारी नौकरी बिजली विभाग में दिया जाय ,वही शव को शिवपुर पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page