अपराध
टेंपो में ठुस कर ले जा रहा था तीन पड़वा के साथ आदमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान में कल शुक्रवार को आदमपुर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी 3 राशि पड़वा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार युवक डुबकियां क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस को वह टेंपो भी बरामद हुई है जिसके उक्त पड़वा को लेकर जा रहा था गिरफ्तारी के साथ में मिली जानकारी के अनुसार हनुमान फाटक चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शशी प्रताप सिंह अपने साथ प्रशिक्षु उप निरीक्षक शिवम सोनी एवं कांस्टेबल संजीव कुमार पांडे जितेंद्र कुमार के साथ वास्ते देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन गोलगड्डा चौराहे पर चला रहे थे इसी दरमियान मुखबिर खास सूचना पर जलाली पूरा की तरफ से आते हुए ऑटो टेंपो मोड़ कर भागना चाहा किंतु ब्रेकर होने की वजह से गाड़ी घुमा नहीं पाया तो ऑटो छोड़कर भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया पकड़ी गई टेंपो का चेक किया तो उक्त टेंपो में ठुस ठुस कर बेरहमी से पैर मुंह कुल तीन राशि पड़वा नदे थे टेंपो से पड़वा उतार कर पानी पिलाया गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आदिल एहसान बताया और बताया कि डुबकियां थाना चौबेपुर वाराणसी का रहने वाला हूं बरामद ऑटो टेंपो का नंबर यूपी 65 डी टी जीरो 314 कागजात न होने के कारण पुलिस ने वाहन को अंतर्गत धारा 207 यम, भी , एक्ट मे, सीज किया पकड़े गए व्यक्ति उपरोक्त का यह कृत अंतर्गत धारा 279 आईपीसी व 11 पशु पूर्व होता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अंतर्गत में लाई जा रही है