दुर्घटना
टूटी पुलिया में गिरी बाइक, युवक की मौत, एक घायल
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के धमौरा-केशवारा मार्ग पर बाढूजोत गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे स्थित मोड़ पर बनी अंधी और टूटी पुलिया में बाइक गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मलिकपुरवा गांव निवासी 24 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र राम अवध के रूप में हुई है। बताया गया कि राकेश अपने चाचा के साथ बाइक से मझौआ जगत गांव निमंत्रण देने जा रहा था। जैसे ही दोनों बाढूजोत गांव के पास पहुंचे, अंधे मोड़ पर टूटी पुलिया नजर न आने से बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।
हादसे की सूचना पर चौकी प्रभारी हरदिया संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
