मुम्बई
टीम इंडिया के विक्ट्री परेड में वानखेड़े से लेकर मरीन ड्राइव तक उमड़ा लाखों का जनसैलाब
मुंबई। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरुवार को ‘भारतीय क्रिकेट टीम’ दिल्ली पहुंची जहां IGI एयरपोर्ट पर हजारों फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात की और उनके साथ फोटो सेशन कराया। तत्पश्चात टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई। जहां पर मुंबई के एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते ही कैनन वाटर से सलामी दी गई।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार की शाम बीसीसीआई के नेतृत्व में नरीमन प्वाइंट (मरीन ड्राइव) से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला गया। इस दौरान सड़कों पर लाखों फैंस का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री के बाद खिलाड़ियों ने डीजे की धुनपर जमकर डांस किया। इसके बाद राष्ट्रगान से सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। बारिश होने की वजह से इस आयोजन में चार चांद लग गए।
विक्ट्री परेड को देखने की इतनी दीवानगी थी कि मुंबई पुलिस को निवेदन करना पड़ा की पूरा मरीन ड्राइव भर गया है कृपया बाकी लोग ना आए और अपने घर से ही प्रसारण देखें। नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक की विक्ट्री परेड में फैंस बस पर सवार अपने फेवरेट खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।
इसी दौरान एक फैन पेड़ पर चढ़कर छिपा हुआ था। जैसे ही टीम इंडिया की बस पेड़ के बगल से गुजरी वह शख्स आगे की शाखा पर लेटकर अपने क्रिकेटर्स की तस्वीरें मोबाइल पर कैद करने लगा। इस दीवाने फैंस को देखकर भारतीय खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।