वाराणसी
टाटा स्टील के नाम पर तीन लाख से अधिक की ठगी
वाराणसी। बरेका कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र यादव के साथ टाटा स्टील के नाम पर 3.56 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मंडुवाडीह थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित सुभाष चंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर 2025 को उन्होंने ऑनलाइन टाटा स्टील की ट्विस्टेड बार खरीदने के लिए इंटरनेट पर टोल-फ्री नंबर 1800-412-3242 खोजा था। इस नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले युवक ने खुद को कंपनी के सेल्स डिवीजन का मैनेजर बताया और खरीद की प्रक्रिया समझाई। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें एक कोटेशन भेजा गया, जिसमें न्यूनतम ऑर्डर मात्रा 5 एमटी बताई गई।
पीड़ित के अनुसार, बताए गए निर्देशों के अनुरूप उन्होंने PhonePe के माध्यम से 3,56,520 रुपये का भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद न तो सामान की डिलीवरी की गई और न ही दोबारा संपर्क हो सका। कुछ समय बाद संबंधित प्रतिनिधि ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।
इस मामले में मंडुवाडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
