दुर्घटना
टाटा मैजिक और कंटेनर की भिड़ंत में सात की मौत, 14 घायल
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मथुरा-कासगंज मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार को गांव जैतपुर के पास हुआ, जब एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
सड़क निर्माण और ओवरस्पीडिंग बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण सड़क का चौड़ीकरण और ओवरस्पीडिंग था। सड़क निर्माण कार्य के कारण वाहन चालकों को सड़क की स्थिति का सही अनुमान नहीं हो पाया। टाटा मैजिक में सवारियों की संख्या उसकी क्षमता से अधिक थी, जिससे हादसा और भयावह हो गया।
पुलिस ने भी ओवरस्पीडिंग को हादसे का मुख्य कारण बताया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक और कंटेनर दोनों सड़क किनारे पलट गए। सवारी गाड़ी में सवार लोग सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए।
इस हादसे में मरने वालों की पहचान किशन पाल सिंह, मनवीर यादव, पुष्पा (पत्नी गुड्डू), प्रेमा देवी (पत्नी गरीबदास), नीलम देवी (पत्नी वेद प्रकाश) और इशू (पुत्र जगदीश) के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
