गाजीपुर
झोटना विद्युत सबस्टेशन पर लगाया गया पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर
दीपावली से पहले खत्म होगी वोल्टेज की समस्या
सादात (गाजीपुर)। झोटना विद्युत सबस्टेशन पर उपभोक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही वोल्टेज समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है। सबस्टेशन पर पाच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। एसडीओ सादात विवेक सिंह यादव ने जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर के चालू होने से क्षेत्र में वोल्टेज कम होने की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
जूनियर इंजीनियर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सबस्टेशन पर लोड अधिक होने के कारण बार-बार फॉल्ट आ रहा था। इस समस्या से निजात पाने के लिए 2024 में विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने रामपुर सिधौना से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भेजने का निर्णय लिया।
गाज़ीपुर एसडीओ स्टोर तारीख अहमद ने शनिवार को ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दीपावली से पहले उपभोक्ताओं की समस्या पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी। हालांकि, इस कार्य में ठेकेदार और विभाग के बीच समन्वय की दिक्कतें सामने आईं।
ठेकेदार सचीन सिंह ने बताया कि लाइनिंग और पार्ट्स का काम पूरा कर दिया गया है, लेकिन ट्रांसफार्मर में डालने वाला तेल उपलब्ध न होने के कारण इसे अभी चालू नहीं किया जा सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तेल मिलते ही तीन दिन के भीतर ट्रांसफार्मर चालू कर दिया जाएगा।
वहीं लाइनमैन ज्ञानचंद एएसो शेषनाथ निरीक्षण के दौरान संभावना जताई कि पाइप से रिसाव भी हो सकता है। फिलहाल, उपभोक्ताओं की निगाहें अधिकारियों और विभागीय टीम पर टिकी हुई हैं कि आखिर यह नया ट्रांसफार्मर कब तक चालू होकर वोल्टेज की समस्या से स्थायी राहत देगा।
