वाराणसी
झूठे मुकदमे से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्तापुर गांव के पास शुक्रवार को वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही वंदे भारत ट्रेन के सामने एक युवक ने झूठे मुकदमे से परेशान होकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की पहचान चित्तापुर, मिर्जामुराद निवासी विक्रम साहनी (22 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय गुलाब साहनी के रूप में की।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जब युवक के शव को कब्जे में लेकर जाने लगी उसी दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पुलिस से छीन लिया। इसके बाद गांव के ही विपक्षी के दरवाजे पर रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि, विक्रम को गांव के ही एक व्यक्ति ने झूठे मुकदमे में फंसा दिया था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में था। यहां तक की विपक्षी लोग विक्रम को धमकी दे रहे थे कि जीने नहीं देंगे। इस धमकी से वह सुबह बुरी तरह डर गया था।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को विक्रम की कोर्ट में पेशी थी। इससे विक्रम परेशान हो गया और ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। क्षुब्ध परिजनों ने पास के राजातालाब वाया जमुआ (मिर्जापुर) मार्ग पर जाम कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। घंटों तक चक्का जाम की सूचना पर मिर्जामुराद के साथ ही राजातालाब थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
कुछ समय बाद एसडीएम राजातालाब शांतनु कुमार सिंनसिंनवार और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और प्रदर्शन समाप्त कराया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर के भरण पोषण का सहारा भी रहा। वहीं, मौके पर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। इधर मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।