Connect with us

मनोरंजन

झगड़े के बाद फिर एक साथ हुए एल्विस और मैक्सर्टन, बताई मारपीट की वजह

Published

on

दिल्ली/गुरूग्राम : गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश यादव ने यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। चारों तरफ किरकिरी होने के बाद एल्विश की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। मैक्सटर्न का आरोप था कि, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर से मुख्य धाराएं हटा दीं।

इस बीच अब दोनों ने झगड़े का मामला सुलझा लिया है। झगड़े के 2 दिन बाद दोनों इंस्टाग्राम पर लाइव आए। आपसी समझौते के बाद एल्विश यादव और मैक्सर्टन ने एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। एल्विश ने लिखा, ‘एक घर में बर्तन होते हैं, बजेगा तो सही। भाईचारा ऑन टॉप।’

एल्विश ने आगे कहा, ‘जो भी हुआ, जो भी आपने वीडियो देखी है, सारी चीजें देखी होंगी, जो भी हमारे बीच गरमा गर्मी में हो गया, हमारी जो लड़ाई हुई उसे क्लियर कर लिया गया है।’ तब मैक्सटर्न ने आगे कहा, ‘थोड़ा सी गलतफहमी हो गई। किसी ने उकसा दिया था मेरे को। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने बता दिया उनको।

इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, “बस पब्लिसिटी स्टंट के लिए था। ये सब मिलकर हमें बेवकूफ बना रहे हैं”।तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, ‘एंड जोन में आकर टीमअप कर लिया।’

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page