वाराणसी
ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों का शास्त्री घाट पर धरना-प्रदर्शन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, फर्जी एनकाउंटर, महिला हिंसा और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी गेट तक पहुंचे, जहां धरना दिया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में, कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर एडिशनल कमिश्नर संदीप कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले अजय राय ने ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि कांग्रेस उनकी जायज लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए, जिनमें “पुलिस का उत्पीड़न नहीं सहेंगे”, “फर्जी एनकाउंटर बंद करो” और “कानून व्यवस्था ध्वस्त – योगी सरकार मस्त” जैसे नारे शामिल थे।
Continue Reading