Connect with us

वाराणसी

ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों में सुनवाई एक अगस्त को

Published

on

वाराणसी। ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों में अगली सुनवाई एक अगस्त को निर्धारित की गई है। दोनों मामले वादिनी अधिवक्ता अनुष्का तिवारी की ओर से दाखिल किए गए हैं।

पहली पुनर्विचार याचिका सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित है, जिसमें वर्ष 1991 से संबंधित ज्ञानवापी का मूल वाद है। इस वाद को कोर्ट से स्थानांतरित कर जिला जज की अदालत में अन्य लंबित ज्ञानवापी से जुड़े वादों के साथ मुख्य वाद मानकर सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया गया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उक्त अनुरोध खारिज कर दिया, जिसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है।

दूसरे मामले में लार्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी को हटाने के लिए पुनरीक्षण वाद दाखिल किया गया है। यह याचिका भी अनुष्का तिवारी की ओर से ही दाखिल की गई है। इस पर आपत्ति के लिए वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने कॉपी प्राप्त कर ली है, जबकि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी को अब तक कॉपी प्राप्त नहीं हुई है। इन दोनों लंबित याचिकाओं पर अब एक अगस्त को सुनवाई होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa