पूर्वांचल
जौनपुर से अध्यापक की चोरी हुई बाइक बनारस में मिली

जौनपुर। जनपद के जफराबाद क्षेत्र के रामनगर जमैथा गांव से चोरी हुई बाइक पुलिस की सक्रियता से डेढ़ महीने के अंदर मिल गया। बाइक चोरी होने के बाद से ही जफराबाद पुलिस लगातार प्रयास में लगी रही।
जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना अंतर्गत नाथुपुर गांव के रहने वाले अध्यापक ओमप्रकाश यादव 12 जुलाई को पड़ोस के गांव रामनगर जमैथा में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। कार्यक्रम के बाद जब वह घर जाने के लिए निकलने लगे तब देखा उनकी बाइक गायब थी। पहले उन्होंने इधर उधर बाइक को काफी खोजा। जब बाइक नहीं मिली तब उन्होंने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दिया।
तहरीर मिलने के बाद चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद घटना के खोजबीन में लग गए। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र से बाइक को बरामद कर लिया।
Continue Reading