अपराध
जौनपुर : बक्सा थाने और ANTF की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, तीन तस्कर गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर जिले के बक्सा थाने की पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने डीह जहनिया मोड़ के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 50 किलो 200 ग्राम गांजा (जिसकी अनुमानित मूल्य 12.5 लाख रुपये) , 1020 रुपये और चार मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार हुए तस्करों के नाम दयाशंकर, अनुज कुमार सिंह और रोहित कुमार है। तीनों तस्कर जौनपुर जिले के ही रहने वाले हैं। बक्सा पुलिस इन तीनों तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ANTF के ऑपरेशनल यूनिट, लखनऊ से निरीक्षक विवेक सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मो. खालिद, संदीप सिंह, दीपक सिंह, संगम पटेल, दिनेश सिंह, मो. खालिद खान, सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव और राजेश मिश्रा शामिल रहे। जबकि बक्सा थाने से उप निरीक्षक हृदयानंद और कांस्टेबल उमेश यादव शामिल रहे।
