वाराणसी
जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
वाराणसी| विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई ।
राधा कृष्ण स्वरूप ने खेली फूलों की होली
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों संग शिक्षक गण पुरे उमंग व उत्साह से शामिल हुए।
जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने सभी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी व सामाजिक सौहार्द व भाईचारे से इस त्यौहार मनाने की अपील की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बच्चों के साथ होली खेली व ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बच्चों संग अभिभावको ने फूलों की होली खेली व होली के गीत पर जमकर नाचते हुए मस्ती की। इस अवसर पर कृष्ण – राधा और सखियों के स्वरूप में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई
विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग के शिक्षको द्वारा होली के गीतों की प्रस्तुति की गई । जिसमें प्रशांत सिंह, पल्लवी पाण्डेय, पीयूष ,बबलु कुमार, ताहिर अली प्रमुख रहे।
इस कार्यक्रम में जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, व वरिष्ठ शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।