वाराणसी
जैतपुरा में सीवर ओवरफ्लो से स्थानीय लोग परेशान
विधायक ने देखा सीवर का हाल, समाधान का आश्वासन अधूरा
वाराणसी के जैतपुरा इलाके में सीवर के जलभराव से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यह समस्या छैमुहानी से कमालपुरा जाने वाले रास्ते पर पिछले तीन महीनों से बनी हुई है। सुबह बच्चे स्कूल जाने में परेशानी महसूस करते हैं, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं भी प्रभावित हैं।
स्थानीय डॉक्टर एखलाक अहमद ने बताया कि सीवर की मेन लाइन चोक होने के कारण पानी आसानी से नहीं निकल पाता और ओवरफ्लो हो जाता है। रोजाना यह स्थिति करीब चार घंटे तक रहती है। सीवर के पानी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सुबह का समय मुश्किल भरा हो जाता है।
डॉक्टर एखलाक अहमद ने बताया कि 10 दिन पहले वार्डों में प्रवास कर रहे विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी भी मौके पर आये थे। उन्होंने समस्या को अपनी आंखों से देखा और फोटो भी खींची। स्थानीय लोगों को दस दिन में समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
स्थानीय निवासी अब्दुल्लाह ने बताया कि सीवर का पानी जमा होने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चार घंटे तक जलभराव रहने के कारण बच्चों में उल्टी, दस्त और फीवर की शिकायतें बढ़ रही हैं। साथ ही डेंगू और टाइफाइड के मरीज भी प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम से कई बार शिकायत और पत्र देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
