अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को नशीली दवाओं सहित किया गया गिरफ्तार
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नक्खीघाट क्रासिंग के पास एक यात्री से मोबाईल लूट की घटना (मु0अ0सं0 75/2023 धारा 392 भादवि थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी)केवांछित अभियुक्त काजू सोनकर पुत्र शंकर नि0 A 40/2 अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा (जो मकान बेच चुका है) वर्तमान पता तिनपुलिया रेलवे के जमीन में छप्पर डालकर सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र लगभग 23 वर्ष को नशीली दवा की गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-108/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
