मनोरंजन
जैकलीन फर्नाडीज ने पूर्व ठग ब्वायफ़्रेंड सुकेश के खिलाफ इस वजह से कम्पलेंट ली वापस
जैकलीन फर्नांडिज और सुकेश चंद्रशेखर का मामला खबरों में बना हुआ है। 400 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन ने दिल्ली की एक कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है। जैकलीन ने अपनी याचिका में सुकेश पर आरोप लगाए थे कि, सुकेश चंद्रशेखर जेल से हमेशा मीडिया को पत्र लिखता है। इनमें कई बार मेरे व्यक्तिगत जीवन से जुड़े बयान भी शामिल होते हैं। मीडिया को इस तरह उनके नाम पर खत लिखना उन्हें डराने-धमकाने की साजिश है ताकि वो कोर्ट में आरोपी के खिलाफ गवाही न दे और सच्चाई का खुलासा न कर सकें।

आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले से जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी जुड़ा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस सरकारी गवाह बन गई। ठग सुकेश ने जैकलिन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे जिनमें 20 लाख की पालतू बिल्ली, मर्सिडीज़ गाड़ी, लाखों की बैग इत्यादि शामिल है। सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन को हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड की संज्ञा देता है। इन दोनों के निजी पलों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।