मनोरंजन
जुनैद खान ने माना – ‘पापा आमिर खान की वजह से मिलते हैं बड़े मौके’
मुंबई । बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिता आमिर खान की विरासत की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई फायदे मिलते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में कास्ट करने के लिए उत्सुक रहते हैं, भले ही वे सोशल मीडिया पर एक्टिव न हों।
रेडियो नशा से बातचीत में जुनैद ने कहा, “हम जिस स्थिति में हैं, वहां सिर्फ फायदे ही फायदे हैं। कोई मुझे अब तक निगेटिव नहीं बोला है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, फिर भी मुझे काम के ऑफर मिलते हैं। मुझे लगता है कि यह मेरे परिवार की वजह से है।”
इसी इंटरव्यू में खुशी कपूर भी मौजूद थीं, जिन्होंने कहा, “हम बेहद प्रिविलेज हैं और इसके लिए आभारी हैं। मुझे किसी चीज़ की शिकायत नहीं है, क्योंकि मेरे पास पहले से ही बहुत कुछ है।”
जुनैद और खुशी की पहली थिएट्रिकल फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले जुनैद को नेटफ्लिक्स फिल्म ‘महाराज’ में देखा गया था, जबकि खुशी कपूर ने ‘द आर्चीज’ के जरिए अपना डेब्यू किया था।