मध्य प्रदेश
जुझारपुर के सरपंच पर लापरवाही के आरोप, भोपाल में रहकर नहीं निभा रहे जिम्मेदारी

गैरतगंज (रायसेन)। जनपद पंचायत गैरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जुझारपुर के ग्रामीणों ने अपने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच लंबे समय से भोपाल में रहते हैं और पंचायत के कार्यों से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं।
ग्रामीण छोटेलाल, श्रीराम गुर्जर, महाराम और जगदीश बंसल ने बताया कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जब आवेदन पत्र पर सरपंच के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है, तो उन्हें भोपाल तक जाना पड़ता है।
इससे गांव के लोगों को आर्थिक और समय दोनों की परेशानी उठानी पड़ती है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चुनाव जीतने के बाद से सरपंच ने पंचायत कार्यालय का रुख तक नहीं किया है। जिसके कारण पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम पंचायत के कार्य फिर से सुचारू रूप से संचालित हो सकें।