गाजीपुर
जुगाड़ गाड़ी से सरिया लादकर चलने पर अंकुश लगाने की मांग

नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज बाजार में जुगाड़ गाड़ी दिनभर बेरोकटोक समान लादकर इधर उधर दौड़ती रहती है। जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इन ज़ुगाड़ गाड़ी वालों के पास न ड्राइविंग लाइसेंस है और न आरटीओ ऑफिस में किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन ही है। लोगों ने बताया कि पहले यह छोटा मोटा सामान लादकर ढोते थे। लेकिन अब लोहे की सरिया सहित भारी सामान भी लादकर धड़ल्ले से चल रहे है। जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले को घायल होने की शंका बनी रहती है।
पुलिस भी जुगाड़ गाड़ी की तरफ कभी ध्यान नहीं देने से जुगाड़ गाड़ी वाले मनमाने ढंग से सामान लादकर खुलेआम चल रहे है। जब जुगाड़ गाड़ी पर लोहे का सरिया (छड़) लेकर चलते है तो और भी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। जुगाड़ गाड़ी वाले गाड़ी से आगे पीछे निकले छड़ों पर कोई रंगीन कपड़ा भी नहीं बांधते हैं। जिससे छड़ निकले होने का पता भी नहीं चल पाता है। जबकि इस जुगाड़ गाड़ी से कई मोटरसाइकिल वाले टकरा कर घायल हो चुके है।
बाजार में जुगाड़ गाड़ी की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बाजार में चल रही जुगाड़ गाड़ी की जांच कर उनके आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है। जुगाड़ गाड़ी से सरिया की ढ़ुआई तो नहीं होना चाहिए।