अपराध
जी-20 के देखते हुये नगर के सभी मूत्रालयों एवं सार्वजनिक शौचालयों के कायाकल्प का कार्य प्रारम्भ
वाराणसी: नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा जी-20 के दृष्टिगत अपने मातहत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज महत्वपूर्ण बैठक की गयी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सामान्य अभियन्त्रण विभाग के द्वारा वाराणसी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सभी मुत्रालयों के मरम्मत, जिर्णोद्वार, आकर्षक टाइल्स लगाने एवं साफ सफाई की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी गयी है, जिससे जी-20 में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य नागरिकों के लिये किसी भी प्रकार की कठिनायी न हो। साथ ही सभी मूत्रालयों तक आसानी से पहुॅचने के लिये साइनेज एवं संकेतक बोर्ड भी लगाया जायेगा तथा सभी मूत्रालयों को ढकने के लिये व्यू कटर भी लगाया जायेगा।
सभी मूत्रालयों पर एक थीम के अन्तर्गत एक जैसा बनाकर एक रंग की टाइल्स लगायी जायेगी, जिसे लोगों के द्वारा आसानी से देख सकें एवं पहचान सके। नगर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश में सभी मूत्रालयों में जलनिकासी एवं पानी की टंकी का प्रबन्ध किया जायेगा तथा सभी मूत्रालयों को नियमित रूप से प्रेशर पाइप से धुलाई भी करायी जायगी।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में जी-20 को देखते हुये सभी सार्वजनिक शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों के मरम्मत, जिर्णोद्वार का कार्य कराया जायेगा तथा आसानी से पहुॅचने के लिये साइनेज एवं संकेतक बोर्ड भी लगाया जायेगा।
