वाराणसी
जीवनदीप में चार दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी हैंडबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
नौ से 12 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन का पहला मैच महादेव पीजी कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी के बीच खेला गया, जिसमें महादेव पीजी कॉलेज में 16/9 से विजय हुई। दूसरा मैच बाबूराम सिंह खाड़पाथर और जीवनदीप महाविद्यालय के बीच हुआ, जिसमें बाबूराम सिंह खाड़पाथर ने 18/7 से जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच काशी विद्यापीठ और महादेव पीजी कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें महादेव पीजी कॉलेज ने 11/4 से जीत हासिल की।

इसके अलावा अन्य टीमों के बीच भी मैच हुए। बृजेश कुमार, तरुण कुमार और बीरहाल शर्मा ने रेफरी और स्कोर कीपर की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में संरक्षक शैलेष त्रिवेदी, प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चन्द्र सिंह, आयोजक सचिव उप प्राचार्य अमित सिंह, उप प्राचार्य अंशु सिंह, काशी विद्यापीठ से खेल प्रशिक्षिका विना कुमारी के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
