Connect with us

चन्दौली

जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

Published

on

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी जीवक हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार की सुविधा

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित कमलापुर एकौनी जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से सकलडीहा ब्लॉक के संघती कुचमन गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 133 मरीजों ने अपना उपचार नि:शुल्क कराया। इनमें जनरल रोगी 63, नेत्र रोगी 48 और स्त्री रोग से संबंधित 22 लोगों ने अपना नि:शुल्क उपचार कराया।

इस अवसर पर जीवक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार गौतम ने बताया कि वह अपने गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से खुद अपने हॉस्पिटल में सप्ताह में दो दिन नि:शुल्क कैंप करवाते हैं, जो प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को किया जाता है। इसके बावजूद भी वह चंदौली जिले के साथ-साथ हर शहर और हर गांव में भी पिछले कई सालों से नि:शुल्क कैंप करते आए हैं।

इसी के साथ सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर के साथ अन्य जिलों में भी वह नि’शुल्क कैंप इसलिए करते आए हैं, ताकि समाज में दबे-कुचले, असहाय, निर्धन और गरीब लोगों का अच्छी तरह से स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा इलाज हो सके।

इसी के साथ उनके हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों का भी इलाज किया जाता है। इस नि:शुल्क कैंप में डॉ. अभिनव सिंह (जनरल मेडिसिन), डॉ. संध्या यादव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. रंजन त्यागी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) के साथ सहायक प्रदीप सिंह ने कैंप की सारी व्यवस्था का देखरेख किया।

Advertisement

इसके बावजूद भी यदि कोई मरीज छूट गया हो, तो वह जीवक हॉस्पिटल में आकर वही कैंप वाली पर्ची दिखाकर नि:शुल्क इलाज करवा सकता है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6307405610, 9598689026, 9451043933 पर संपर्क कर अस्पताल में इलाज से संबंधित और भी बात कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page