गाजीपुर
जीएसटी कटौती के बाद भी उपभोक्ताओं को कोई लाभ नहीं

दुकानदारों का दावा — नया माल आने पर ही मिल पाएगा जीएसटी का लाभ
नंदगंज (गाजीपुर)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में की गई भारी कटौती के पांच दिन बाद भी उपभोक्ताओं को सामान खरीदने में कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता सभी सामान पूर्व की दरों पर खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि नया माल आने पर लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार विगत 22 सितंबर को जीएसटी दर में भारी कटौती की थी और ढिंढोरा पीटा गया था कि अब सभी सामान उपभोक्ताओं को पहले से कम दर पर मिलेगा। लेकिन नंदगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में दुकानदार जीएसटी कमी होने के पांच दिन बाद भी सभी सामान पूर्व की दरों पर ही दे रहे हैं। जीएसटी कमी को लेकर कीमत कम होने की बात पूछने पर कहते हैं कि नया माल आने का इंतजार कीजिए। बेचारा उपभोक्ता सभी सामान पूर्व की दरों पर लेने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी बात कि दुकानदार समान लेने पर उसका पर्चा भी नहीं दे रहे हैं।
इस संवाददाता द्वारा अनेक उपभोक्ताओं से जीएसटी में हुई कमी लेकर सामानों की कम हुई कीमत के बारे में पूछने पर एक ही उत्तर मिला कि कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सभी सामान पूर्व की कीमत में मिल रहे हैं। हमें सामान लेना है तो हम नया माल आने का कब तक इंतजार करें। उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए जीएसटी राहत दिलाने की मांग की है।