Connect with us

गोरखपुर

जिले का नाम रोशन करने वाली बिटिया स्वाति द्विवेदी सम्मानित

Published

on

गोरखपुर जनपद के बांसगांव तहसील अंतर्गत इंटरमीडिएट कॉलेज भटवली बाजार की पूर्व प्रवक्ता उमाशंकर द्विवेदी की प्रपौत्री स्वाति द्विवेदी ने अपनी प्रतिभा से पूरे जिले का मान बढ़ाया है। कक्षा 8 की मेधावी छात्रा स्वाति ने जिला स्तरीय गणित एवं सामान्य अध्ययन प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल कर न केवल अपने विद्यालय का नाम ऊँचा किया बल्कि अपने माता-पिता और पूरे परिवार को भी गर्वित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित गणमान्य लोगों ने स्वाति की उपलब्धि की प्रशंसा की।

उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए प्रतीक स्वरूप साइकिल भेंट की गई। इस सम्मान से परिवार, विद्यालय प्रबंधन और ग्रामवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त रहा। परिवार ने बेटी की सफलता को ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए मिठाई बाँटकर उत्सव मनाया।इस अवसर पर स्वाति के चाचा सत्येंद्र द्विवेदी, नागेंद्र द्विवेदी और बाबा ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि बिटिया की यह उपलब्धि पूरे गांव और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने बताया कि स्वाति की लगन और मेहनत निश्चित रूप से उसे भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ दिलाएगी।गांव के समाजसेवी अखिलेश दास गुप्ता, रविंद्र तिवारी और ग्राम प्रधान रामसमुझ निषाद ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। उनका कहना था कि आज की ग्रामीण बेटियाँ शिक्षा और प्रतियोगिता में आगे बढ़ रही हैं, यह समाज के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। स्वाति जैसी प्रतिभाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा, माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि गुरुजनों के मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से ही यह सफलता संभव हुई।आगे के भविष्य की योजना के बारे में स्वाति ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और समाज सेवा तथा जरूरतमंदों की मदद करना उनका जीवन उद्देश्य है।

उनकी इस सोच को सुनकर उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।विद्यालय प्रबंधन ने भी स्वाति की इस सफलता पर गर्व जताया और कहा कि विद्यालय हमेशा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वाति जैसी छात्राएँ विद्यालय की शान हैं और उनकी मेहनत से संस्थान का गौरव बढ़ता है।

Advertisement

समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वाति का फूल-मालाओं से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरा गांव खुशी से सराबोर दिखा। स्वाति की इस उपलब्धि ने संदेश दिया कि यदि लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाए, तो संसाधनों की कमी भी बड़ी उपलब्धियों में बाधा नहीं बन सकती।गांव-समाज की यह गौरव बेटी आने वाले समय में निश्चित रूप से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। आज उसकी इस सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्वित किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page