पूर्वांचल
जिला चिकित्सालय में धरने पर बैठे सांसद और विधायक

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में महीनों से हुए जल जमाव और मेडिकल कॉलेज होने के बाद दर्जनों के संख्या में डॉक्टरों की पोस्टिंग होने के बाद भी उपस्थित न होना, मरीजों को बाहर से दवा लिखे जाने सहित कई कमियों को लेकर सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह व सकलडीहा के सपा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव तथा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में धरना दिया। साथ ही साथ दुर्व्यवस्थाओं को नहीं सुधरने पर अधिकारियों के घेराव की चेतावनी भी दी।
धरने के दौरान समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, पंडित कमालपति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में सम्मलित हुआ। जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ ठीक व्यवहार नहीं होता है ठीक से ईलाज नहीं होता है, गदंगी का अम्बार लगा हुआ है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहते हैं। धरने में शामिल लोगों की मांग है कि अस्पताल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस, लागू किया जाए। साफ-सफाई और दवाओं की उपलब्धता को सुधारा जाए। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि अगर इन समस्याओं का निराकरण प्रशासन जल्द नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

तो वहीं, सपा के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भी बीजेपी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए बीजेपी को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने भी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवस्थाओं के खिलाफ खड़ा होने की अपील की।