चन्दौली
जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से अलग करने की खबरों का सीएमओ ने किया खंडन

सांसद वीरेंद्र सिंह ने डीएम और अधिकारियों संग की बैठक
चंदौली। प्रदेश सरकार के इशारे पर प. कमलापति संयुक्त जिला अस्पताल को बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध को खत्म करने की चल रही खबरों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम चंदौली, सीएमओ और प्रधानाचार्य बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह ने बैठक की।
सभी समाजवादी साथियों की उपस्थिति में सीएमओ ने साफ कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है और अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। नए डिपार्टमेंट्स को भी शुरू किया जाना है। दो एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनों के साथ-साथ एमआरआई मशीन की सुविधा भी शुरू की जा रही है। मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाइयां लोगों को मिलती रहेंगी।
पहले जिला अस्पताल का बजट एक करोड़ रुपए होता था, उसको बढ़ाकर सात करोड़ रुपए कर दिया गया है और जिला अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा और ज्यादा सुविधाएं लोगों को यहां मिलेंगी। पहले की तरह ही पर्ची पर इलाज होता रहेगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, बिरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर, नफीस अहमद, संतोष यादव, मुसाफिर चौहान, जमील अहमद, संतोष सिंह, बलदेव बिंद उपस्थित रहे।