वाराणसी
जिला अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का हुआ निरीक्षण, दिशा-निर्देश जारी
वाराणसी जनपद स्थित 100 शैय्या वाले मैटरनिटी विंग अस्पताल, जिला महिला अस्पताल एवं पुरुष अस्पताल में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। चेतगंज क्षेत्र के अग्निशमन अधिकारी द्वारा इन अस्पतालों का दौरा कर अग्नि सुरक्षा के मानकों के अनुरूप उपकरणों की स्थिति का आकलन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की और सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी रूप से काम कर सकें। अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और समय-समय पर उपकरणों की जांच कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी ने आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी और अस्पताल कर्मियों को प्रशिक्षण देने की भी सिफारिश की, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।