Uncategorized
जिलाबदर घोषित अपराधी जिले से भेजे गए बाहर

मऊ। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि की निगरानी में तथा क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना हलधरपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर वाद संख्या 159/2025 सरकार बनाम करण चौहान तथा वाद संख्या 160/2025 सरकार बनाम दिलीप यादव के अंतर्गत कार्रवाई की गई। नियमानुसार दोनों को मऊ जिले की सीमा से बाहर भेजा गया।करण चौहान और दिलीप यादव, दोनों निवासी मारखा मझौली, थाना हलधरपुर, मऊ पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर हत्या, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में केस चल रहे हैं।इस कार्रवाई को थाना हलधरपुर की पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, उप निरीक्षक श्यामजी यादव, हेड कांस्टेबल शैलेष यादव, कांस्टेबल अज्जू, मनू कुमार, दीपक और शिशिर सिंह शामिल रहे।पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए की गई है।