जौनपुर
जिलाधिकारी ने सीएम युवा ऋण योजना को जन जन तक पहुंचाने के दिये निर्देश
जौनपुर (जयदेश)। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई आउटरीच कैंप (MSME Outreach Camp) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम और यूनियन बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
जिलाधिकारी (DM) ने जनपद में ऋण जमा अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त की और यूनियन बैंक (Union Bank) के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सीएम युवा ऋण योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
महाप्रबंधक ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि बैंक एमएसएमई (MSME) सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कुल 250 से ज्यादा लाभार्थियों को 51 करोड़ 52 लाख रुपये के ऋण अनुमोदन पत्र वितरित किए गए, जिससे छोटे और मध्यम उद्यमियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
इस आयोजन में जिले के विभिन्न उद्योगपति, व्यापारी और बैंक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर लाभार्थियों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की।
एलडीएम शंकर चंद्र सामंत ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कैंप में जौनपुर क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार और अजय कुमार सहित सभी शाखा प्रमुख भी मौजूद थे।
