Connect with us

मिर्ज़ापुर

जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण कर जतायी नाराजगी

Published

on

सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश


मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर लगभग 1 बजे विन्ध्याचल पहुंचकर कारीडोर परिसर, न्यू वीआईपी मुख्य गेट, कोतवाली रोड, और मुख्य गेट सहित पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की दीवारों और कोनों में गंदगी, तंबाकू और गुटखा के अवशेष देखकर गहरी नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे परिसर की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिछाए गए मैट को हटाकर उसकी और जमीन की धुलाई करने का आदेश दिया। साथ ही सप्ताह में एक बार मैट्स को पूरी तरह हटाकर उनकी धुलाई और सफाई कराने को कहा।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान, जब सफाई कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश दिए गए, तो मौके पर कोई भी सफाईकर्मी मौजूद नहीं मिला। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मंदिर परिसर और चारों प्रमुख गलियों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने न्यू वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया और नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। राजकीय निर्माण निगम ने आश्वासन दिया कि नवरात्र से पहले प्रथम तल तक के स्ट्रक्चर और छत की ढलाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa