वाराणसी
जिलाधिकारी ने विद्यालयों को प्रातः 10:30 बजे तक ही संचालित करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गर्मी के मौसम के प्रकोप को देखते हुए जनपद में कक्षा 10 तक के यू.पी. बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई/संस्कृत बोर्ड/मदरसा बोर्ड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को प्रातः 10:30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है जो 18-05-2022 से 30-06-2022 तक लागू रहेगा। किसी भी विद्यालय के द्वारा यदि आदेश की अवहेलना करने की शिकायत पायी गयी तो उस विद्यालय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Continue Reading