चन्दौली
जिलाधिकारी ने तहसील नौगढ़ के विभिन्न पटलों का किया औचक निरीक्षण
पटल सहायकों को अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर ढंग से रखने के दिए निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने तहसील परिसर का भ्रमण कर वहां स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पटलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। संबंधित अधिकारी फोन और पत्रावली के माध्यम से इस प्रक्रिया को तीव्र गति से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

निरीक्षण के दौरान “वसूली पोर्टल” सहित कई अन्य बिंदुओं पर खराब प्रदर्शन पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे पहले जानकारी प्राप्त कर समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। तहसीलदार द्वारा आर.सी. (रिकवरी सर्टिफिकेट) वापस करने के कारण पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर न देने और कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हें फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर कारण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

वरूली पोर्टल पर सबसे खराब प्रदर्शन होने के कारण चारों अमीनों को स्पष्टीकरण जारी करने और 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता देते हुए अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ बांध, बंधियों एवं औरवां टांड़ पर्यटन स्थल का निरीक्षण
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खानपान, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को और बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कृषि के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने अमृतपुर, कर्मा, जमसोती बंधी तथा नौगढ़ बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई हेतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बंधियों का गहरीकरण करने और किसी भी प्रकार के जल रिसाव या गलत दिशा में बहाव को रोकने हेतु सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो बंधियों की क्षमता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर गहरीकरण का कार्य कराया जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सके और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बंधी से पानी का रिसाव न हो।
इस दौरान उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता (बंधी), तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
