गोरखपुर
जिलाधिकारी ने किया चम्पा देवी पार्क का निरीक्षण, स्वदेशी मेला आयोजक को समयबद्ध तैयारी के निर्देश

गोरखपुर। जिले में 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को चम्पा देवी पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से तैयारी पूरी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
डीएम ने मेले में सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, स्टॉलों की सजावट, विद्युत व्यवस्था और मार्गों के समतलीकरण का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था उत्कृष्ट स्तर की होनी चाहिए ताकि आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बताया गया है कि मेले में 125 से अधिक स्वदेशी स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न सरकारी विभागों की भागीदारी होगी। इस दौरान “विकसित भारत 2047” और “मिशन शक्ति” पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, नगर निगम और यातायात विभाग को संयुक्त रूप से बेहतर समन्वय बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि आयोजन को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।