मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरणीय संतुलन और गंगा संरक्षण पर अहम बैठक
पौधों की जियो टैगिंग और निगरानी के निर्देश
मीरजापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों के संरक्षण को लेकर नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पौधों की निगरानी सुनिश्चित की जाए और उनकी जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंडों में वृक्षारोपण के लिए खाली पड़ी भूमि को चिन्हित किया जाए।
साथ ही, गौशालाओं की बाउंड्रीवाल, निर्माणाधीन परियोजनाओं, गंगा किनारे स्थित गांवों एवं गंगा चबूतरों के पास वृक्षारोपण किया जाए तथा उसकी सेल्फी और फोटो भी ऑनलाइन अपलोड किए जाएं। उन्होंने प्लास्टिक कचरा नियंत्रण और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए जन जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
नदियों में कचरा गिरने और गंदगी फैलाने पर रोकथाम के निर्देश दिए गए, साथ ही खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रों की छोटी नदियों के संरक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, कैमूर के प्रभागीय वनाधिकारी तापस मिहिर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
