चन्दौली
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न
पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा
चंदौली (जयदेश)। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदेश कुमार चौधरी ने पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान विभिन्न पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर काशी नाथ ने भूमि विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, सूबेदार विनोद कुमार ने पारिवारिक जमीन के मामले में अपनी समस्या रखी, जिस पर भी जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पूर्व सैनिक समिति ने पुलिस भर्ती में दौड़ और अन्य प्रक्रियाओं में छूट दिए जाने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने इस पर कहा कि समिति ज्ञापन सौंपे, जिसे राज्य सैनिक बोर्ड के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।
सूबेदार संजय कुमार ने पैसे के लेन-देन से संबंधित समस्या को रखा। जिलाधिकारी ने उन्हें नियमानुसार समाधान का सुझाव दिया। बैठक के दौरान पूर्व सैनिक समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चन्दौली में शहीद सैनिक स्मारक बनाए जाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक कल्याण कार्यालय भवन के नवनिर्माण के बाद परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पूर्व सैनिकों की थानों में दर्ज शिकायतों का जल्द और सम्मानजनक समाधान हो। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और परिवारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी, पूर्व सैनिक अधिकारी, पूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल रहे।
