Connect with us

पूर्वांचल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी से चयनित हुए कृषि यंत्र लाभार्थी

Published

on

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, 10,000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों और कृषि रक्षा उपकरणों की ई-लाटरी प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह लाटरी जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (DLAC) के समक्ष आयोजित की गई।

कृषकों को मिला तत्काल सूचना

ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों और प्रतीक्षा सूची में शामिल कृषकों को उनके मोबाइल पर तुरंत एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया। इस प्रक्रिया के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक, रोटावेटर, थ्रेशिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, और अन्य उपकरणों के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया।

विकास खंडवार चयनित यंत्रों का विवरण

जिले के विभिन्न विकास खंडों में निम्न प्रकार से कृषि यंत्रों का आवंटन किया गया:

Advertisement

सीखड़: रोटावेटर – 02, पावर वीडर – 01, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल – 01, पैडी/मल्टीक्रॉप थ्रेसर – 01।

नारायणपुर: रोटावेटर – 02, सीएचसी ग्रामीण उद्यमी – 01, स्मॉल गोदाम – 01।

जमालपुर: रोटावेटर – 02, मानव रहित चॉफकटर – 02, कम्बाइन हार्वेस्टर – 01।

मझवां: रोटावेटर – 01, स्मॉल गोदाम – 01।

लालगंज, पहाड़ी, और पटेहरा: विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र जैसे कल्टीवेटर, पावर टिलर और पैडी/मल्टीक्रॉप थ्रेसर।

Advertisement

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि, यह प्रक्रिया सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का महत्वपूर्ण कदम है। इससे छोटे और सीमांत किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। ई-लाटरी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही, जिससे कृषकों ने संतोष जताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page