चन्दौली
जिम संचालक के चारों हत्यारे गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल
चंदौली। जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की दिनदहाड़े हत्या के चारों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने प्रयागराज से बृहस्पतिवार की भोर में चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोपहर में पुलिस उन्हें हाईवे किनारे महेवा गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय पर असलहा बरामदगी के लिए लेकर गई, जहां बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में उप निरीक्षक अजय यादव और अभिषेक शुक्ला को गोली लग गई। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों बदमाशों को दोबारा काबू कर लिया।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में श्याम यादव उर्फ कल्लू, काजू, बृजेश और रोहित शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहे भी बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें घटनास्थल के पास बरामदगी के लिए ले गई थी, तभी उन्होंने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेने के साथ पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दे चुके हैं।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जो अब जाकर पूरी हुई।
