वाराणसी
जायसवाल मैरिज प्वाइंट की बैठक संपन्न, समाज में एकजुटता पर जोर

वाराणसी। सेनपुरा चाऊरछटवा स्थित युवा समाजसेवी मनीष जायसवाल के निवास स्थान पर रविवार को जायसवाल मैरिज प्वाइंट द्वारा आयोजित सामाजिक गोष्ठी सकुशल संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास जायसवाल ने की और संचालन मुरलीधर जायसवाल ने किया।
बैठक में विभिन्न स्थानों से आए स्वजातीय बंधुओं ने समाज की एकता, मजबूती और सेवा भाव पर अपने विचार रखे। भगवान दास जायसवाल ने कहा कि समाज हमेशा एकता और सेवा का प्रतीक रहा है, वहीं घनश्याम दास जायसवाल ने एकजुटता और करुणा को समाज की असली ताकत बताया। पूर्व सांसद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने कहा कि समाज के दुख-सुख में साथ खड़ा होना नैतिक कर्तव्य है और यही हमारी पहचान को मजबूत बनाएगा।
युवा समाजसेवी विजय जायसवाल (जौनपुर) ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण कुछ लोगों ने समाज को बरगलाकर तोड़ने का काम किया है, ऐसे लोगों का बहिष्कार आवश्यक है। वहीं मुरलीधर जायसवाल ने शादी-विवाह से जुड़ी समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सही उम्र और समय पर विवाह करने से भविष्य की कई परेशानियों से बचा जा सकता है।
बैठक में अखिलेश जायसवाल, सुजीत जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल, एडवोकेट प्रकाश जायसवाल, गौरव जायसवाल, जितेंद्र, अनूप जायसवाल, अश्वनी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महादेव प्रसाद जायसवाल ने किया।