वाराणसी
जाम के झाम से मुक्त हुआ मैदागिन चौराहा

रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी। विगत कई वर्षों से जाम के झाम में फंसा मैदागिन चौराहा अब मुक्त हो गया है। इस चौराहे पर रोज भीषण जाम लगता था, जो दूर-दराज से आने वाले राहगीरों समेत दर्शनार्थियों के लिये परेशानी का सबब बन गया था। शहर के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इससे पहले शहर में जाम लगने वाले प्रमुख चौराहों पर नया ट्रैफिक प्रणाली लागू किया था, जो काफी सफल हुआ। अब मैदागिन चौराहे पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा विगत पांच दिन से विशेश्वरगंज से लेकर मैदागिन चौराहे तक वनवे कर दिया गया है ताकि जाम की इस समस्या से मुक्ति मिल सके। इस दौरान इस रोड पर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को इस मार्ग पर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल निजी वाहन, स्कूल के वाहन, एम्बुलेंस और माल वाहक वाहनों को ही जाने की अनुमति है। कोई भी सवारी गाड़ी नहीं जा सकती।
इस रूट की व्यवस्था की जिम्मेदारी एक टी.आई समेत दो टी.एस.आई को सौंपी गईं है। इस दौरान करीब एक दर्जन के आस-पास सिपाही समेत गार्ड मौजूद रहेंगे जो सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक इलाके का चक्रमण करते रहेंगे। जिनका यह भी दायित्व रहेगा की रोड के किनारे अवैध ठेला खुमचा नहीं लगने देना है। लाउड हेलर के माध्यम से लोगो को सतर्क करते हुए चेतावनी भी देंगे ताकि रोड जाम ना होने सके। जरूरत पड़ने पर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।