शिक्षा
जामिया मिल्लिया ने तुर्किये से तोड़े शैक्षणिक सम्बन्ध, जेएनयू के फैसले का किया अनुसरण

नई दिल्ली। देश में तुर्किये के बहिष्कार की तेज़ होती मांग के बीच, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने तुर्किये के शैक्षणिक संस्थानों से अपने सभी अकादमिक सम्बन्धों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जामिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और तुर्किये गणराज्य से सम्बद्ध किसी भी शैक्षणिक संस्था के बीच हुए सभी समझौता ज्ञापनों (MoUs) को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। जामिया राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है।”
विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर साइमा सईद ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि, “सभी तुर्क संस्थानों से सम्बंध समाप्त कर दिए गए हैं। जामिया देश की सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप निर्णय ले रहा है।”
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब एक दिन पूर्व ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने तुर्किये के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ अपने अकादमिक समझौते को निलंबित करने की घोषणा की थी। जेएनयू प्रशासन ने इसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में आवश्यक कदम’ बताया था।
विदित हो कि हाल ही में तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन करने के बाद देशभर में उसके विरुद्ध विरोध की लहर देखी जा रही है। राजस्थान के जोधपुर में तुर्किये की ज्वेलरी का बहिष्कार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।