गाजीपुर
जान से मारने की धमकी मिलने पर किसान नेता ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जिले के सेवराई में अवैध पोखरी पर अतिक्रमण का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। किसान नेता भानु प्रताप सिंह सेवराई ने एक बार फिर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
भानु प्रताप सिंह ने ‘जयदेश न्यूज़’ को बताया कि लंबे समय से चली आ रही इस अवैध पोखरी पर अतिक्रमण की समस्या ने अब नया मोड़ ले लिया है। उनके अनुसार, सेवराई के उपजिलाधिकारी द्वारा अवैध निर्माण कार्य को तत्काल हटाने का नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अपना अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं हैं।
किसान नेता ने यह भी बताया कि इसी मामले को लेकर उन्हें मारा-पीटा भी गया था। इस घटना के बाद उन्होंने सेवराई चौकी और गहमर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के बाद विपक्षी और भी आगबबूला हो गए हैं और अब उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
भानु प्रताप सिंह सेवराई ने ‘जयदेश न्यूज़’ के तहसील रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह के कैमरे पर अपनी पूरी आपबीती सुनाई। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
