अपराध
जानलेवा हमला मे वांछित अभियुक्त को दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी: वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 323,307,504,506 भादवि0 एवं मु0अ0सं0 60/23 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना दशाश्वमेध वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 जाहिद खान उर्फ बाबा पुत्र स्व0 सिकन्दर खान निवासी म0नं0 सीके 47/69 शेख सलीम फाटक बेनियाँ बाग थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष को देवकीनन्दन हवेली के गेट के पास स्थित ट्रांसफार्मर के पीछे से घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
