मिर्ज़ापुर
जातीय जनगणना पर बोले छोटे खान – “गरीबों के मसीहा राहुल गांधी की जीत”

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गरीबों के सच्चे मसीहा हैं, जो लंबे समय से जातीय जनगणना की आवश्यकता को लेकर देशवासियों को जागरूक करते रहे हैं।
छोटे खान ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के भीतर भी इस मुद्दे को बार-बार उठाया और केंद्र की भाजपा सरकार पर दबाव बनाने में सफलता पाई। इसका ही परिणाम है कि अब केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है और जातीय जनगणना की दिशा में कदम बढ़ाना पड़ा है।
छोटे खान ने कहा, “राहुल गांधी का यह सिद्धांत कि ‘जितनी जिसकी भागीदारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी’ अब सच होता दिख रहा है। यह एक बड़ी वैचारिक जीत है, जिससे देश के वंचित और पिछड़े वर्गों को उनका हक मिल सकेगा।”
Continue Reading